फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा तथा सहायक अधिकारी नोडल स्वीप जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद के आदेशानुसार चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को ग्राम धन्सुआ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने उपस्थित ग्राम वासियों से अपील की कि संविधान ने सभी को यह अधिकार दिया है कि वह अपना मत देकर अपनी सरकार चुनें। जिसके माध्यम से देश की, समाज की तथा स्वयं की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो इसलिए 13 मई को मतदान अवश्य करें। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने कहा कि हमें प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना है कि हमारा मतदान अवश्य हो। वैभव सोमवंशी ने स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर शिवपाल राजपूत, शिवांशु राजपूत, शिवाकांत राजपूत, संजय यादव, राजू यादव, अर्पित, सत्यम, शिवांशु, विकास, अनूप यादव, विजय, अजय, बबलू कटियार, जितेंद्र पाल, इंद्रेश यादव, रामजी, निर्मल, नैतिक, अजीत, राजवीर, योगेश, सरल, माया देवी, सुषमा, रानी, कृष्णा आदि मौजूद रहे।