नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। तीन बच्चों की मां रात्रि में बहन के यहां से प्रेमी के साथ फरार हो गयी। पीडि़त पति ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कस्बा के मोहल्ला मेहंदीबाग निवासी सलवीर सिंह पुत्र लालाराम ने लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता हूँ। मेरी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। वहां से वापस अपने माता एवं पिता के साथ अपनी छोटी बहन सलेमपुर उम्मरपुर निवासी के यहां रात्रि में रुकी थी। वहां से मौका पाकर रात्रि के करीब ११ बजे अपने प्रेमी के साथ चली गयी। जबकि महिला के घर पर ताला लगा हुआ था। पत्नी एवं बच्चे मायके में थे। मैंने अपने ससुर से कहा था मेरी पत्नी दीपा को कायमगंज छोड़ जाओ, तो मेरे ससुर राम कुमार मेरी पत्नी दीपा को अपने घर से लाकर मेरे घर आ रहे थे। मैंने कहा मैं कल सुबह आ पाऊंगा, तो वह कायमगंज ना ले जाकर अपनी छोटी पुत्री के यहां सलेमपुर उमरपुर पहुंच गए। मेरी पत्नी दीपा सलेमपुर से रात्रि के समय लगभग 11.00 बजे कहीं गायब हो गई। पीडि़त पति ने कहा कि दीपा को भगा ले जाने में सागर बाथम पुत्र महेश बाथम निवासी मोहल्ला झील थाना कायमगंज का हाथ है। सागर बाथम कई बार हमारी ससुराल कोटा खास जा चुका है तथा मेरी पत्नी तीन बच्चों की मां है। बड़ी पुत्री खुशी उम्र 13 वर्ष, कोमल 11 वर्ष, आदित्य 9 वर्ष को घर पर छोडक़र चली गई। पीडि़त की शादी हुए लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं। पीडि़त ने जिसकी सूचना नवाबगंज थाना पुलिस को लिखित रूप में दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा।