नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन हुई कहासुनी में पड़ोसी दुकानदार ने किराने की दुकान में आग लगाकर बर्बाद करने की धमकी दी थी। बीती रात दुकान में लगी आग से परचून का सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज निवासी बादल मंसूरी पुत्र दीन मोहम्मद मंसूरी जो कि वर्तमान में सभासद हैं ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्रुखाबाद रोड पर मंडी के सामने कस्बे में ही परचून की दुकान है। उसकी दुकान के पास में ही नगला दमू निवासी सोनू पुत्र अशोक कुमार की दुकान है। बीते करीब दो दिन पूर्व सोनू किसी बात को लेकर मुझसे खुन्नस मान गया। जिस पर उसने दुकान में आग लगाकर बर्बाद करने की धमकी दी थी, लेकिन पीडि़त ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बीती रात परचून की दुकान में आग लगने से परचून का सामान जलकर राख हो गया। जिससे उसका करीब ३५-४५ हजार रुपये का नुकसान हो गया। पीडि़त का शक सोनू पर गया है। जिस पर पीडि़त ने सोनू के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस समझौते का दबाव बना रही थी।