*पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पड़ताल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दूध के पैसे मांगने पर दबंगों ने विके्रता के ऊपर गर्म दूध डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। पीडि़त के दादा सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दी गई तहरीर में बूरावाली निवासी सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि उनके भतीजे विकास अग्निहोत्री पुत्र अभय अग्निहोत्री की लाल सराय में दूध का दुकान है। विकास व कृष्णा अग्निहोत्री दुकान पर बैठे थे, तभी हिमांशु चौहान, शुभ सारस्वत, पंकज सारस्वत, प्रांचल मिश्रा दूध पीने आये। दूध के पैसे मांगने पर इन दबंगों ने पैसे नहीं दिये व कृष्णा अग्निहोत्री पर खौलता दूध डाल दिया। जिससे कृष्णा बुरी तरह झुलस गया। अभय ने किसी तरह सूचना दी। फिर यह दबंग सुरेन्द्र अग्निहोत्री की घुमना स्थित दूसरी दुकान पर पहुंच गये। वहां पर उन्हे समझाया गया कि पैसे दे दे, तब दबंगों ने सुरेन्द्र अग्निहोत्री के साथ हाथापाई की और हमला बोल दिया और अपने अज्ञात दोस्तों को बुला लिया। दबंगों ने राहुल अग्निहोत्री, कृष्णा अग्निहोत्री, आशीष गुप्ता व अचल अग्निहोत्री को पीटकर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।