शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गयी। जिससे चालक व पीछे बैठा साथी गम्भीर रुप से घायल हो गये। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला इमादपुर थमरई निवासी वंश भाई रहमान के साथ बाइक द्वारा शमसाबाद बाजार गया था। बताते हैं बाजार से खरीदारी के बाद जब बाइक सवार घर जा रहे थे, तभी फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर थाने के निकट स्थित हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में जहां एक ओर बाइक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई, तो वहीं दूसरी ओर बाइक सवार चालक सहित दोनों लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुन आसपास गुजर रहे तमाम लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भिजवाया गया तथा घायलों के परिवार के लोगों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। घायलों का सीएचसी में उपचार जारी है।
बाइक से गिरकर महिला घायल, हलवाई चकमा देकर फरार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला को बारात में पूड़ी बेलने के लिए बाइक से बुला ले जा रहे हलवाई ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए महिला को गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गयी। घटना के बाद हलवाई मौके से फरार हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने हलवाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार मीना देवी पत्नी आत्माराम निवासी मोहल्ला गढ़ी मुशर्रफ़ खां थाना मऊदरवाजा ने हलवाई अनुज कुमार पुत्र झब्बू लाल निवासी बैरमपुर थाना शमशाबाद के खिलाफ तहरीर देकर कहा है कि वह एक गरीब महिला है और शादी विवाह के कार्यक्रम में पूड़ी बनाने का कार्य करती है। 18 अप्रैल को आरोपी हलवाई काम के लिए बाइक द्वारा बुलाकर ले गया। महिला के अनुसार आरोपी हलवाई द्वारा लापरवाही से बाइक चलायी गयी। जिससे महिला गिर गयी और गम्भीर रुप से घायल हो गयी। महिला का यह भी आरोप था कि आरोपी हलवाई दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पीडि़त महिला ने आरोपी हलवाई के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं शमशाबाद थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की तहरीर पर आरोपी हलवाई के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।