होलिका पर लकड़ी रखने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा

मेरापुर समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव बिजौरी निवासी रामलडैते ने प्रथम पक्ष के अंकित यादव,मंजेश यादव,उपदेश यादव,हिरदेश यादव निवासी ग्राम बिजौरी थाना मेरापुर व बांसखेडा निवासी पिंटू यादव के विरुद्ध मारपीट एवं गाली गलौज का जवाबी मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि 8 मार्च की रात्रि मैं अपने घर पर सो रहा था कि तभी रात 11:00 बजे उक्त आरोपित अपनी छत से मेरे घर में उतर कर घर में रखे पुराने लकडी के किवार व लकड़ी की दो धन्ने उठा ले गये। विरोध करने पर उक्त आरोपित गाली गलौज कर लाठी डंडों एवं ईंट पत्थर से मेरे साथ मारपीट करने लगे मारपीट करने से मेरे शरीर में काफी चोटें आ गईं।सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मेरा सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।
मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट का जवाबी मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी। प्रथम पक्ष के मंजेश ने दूसरे पक्ष के रामलडैते सहित छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *