फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदेश राजपूत ने कई सालों बाद भाजपा में वापसी की है। संदेश राजपूत सपा व कांगे्रस में रहने के बाद उन्हे आखिर में ही अपना घर ही दिखायी दिया। लोधी नेताओं के प्रयास से संदेश राजपूत ने घर वापसी की है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेते हुए संदेश राजपूत ने बताया कि अब भाजपा ही मेरा घर है। लोगों के बहकावे में आकर दूसरे दल में चला गया था। अब भाजपा में ही रहकर आगे की राजनीति करेगें। रुपेश गुप्ता ने उन्हें भाजपा का पटुका पहनाकर पार्टी में पुन: शामिल किया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
संदेश राजपूत ने भाजपा में की वापसी
