फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबदि के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्र एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। जिसमें मोहल्ला गढ़ी जदीद स्थित संदीप रस्तोगी पुत्र सत्यस्वरुप रस्तोगी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स एस.आर. एजेन्सीज से निम्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रह किये गये। डेयरी वेस्ड बेवरेज मिक्स चॉकलेट फ्लेवर (न्यू पीडिया श्योर ब्रांड पैक्ड), माल्ट बेस्ड फूड पैक्ड (ब्रांड हॉर्लिक्स), सीरियल वेस्ड बेवरेज मिक्स (बोर्नवीटा ब्रांड) पैक्ड, डेयरी वेस्ड बेवरेज मिक्स (प्रोपटेरी फूड) ब्रांड कम्प्लान पैक्ड का नमूना भरा गया। तलैया लेन फतेहगढ़ स्थित गौरव श्रीवास्तव पुत्र अशोक कुमार श्रीवास्तव के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कादम्बरी मेडिकल स्टोर से खाद्य पदार्थ नाम कार्बोनेटेड वाटर बेस्ड बेवरेज (नान-एल्कोहलिक), ब्रांड इनरजाल जीरो, पैक्ड का नमूना जांच हेतु संग्रह किया गया।