फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी को उनके निवास पर ही पुलिस ने शनिवार को नजरबंद कर दिया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस ने पहुंचकर उनके निवास पर नजरबंद किया। नरेन्द्र सोमवंशी ने बताया कि जिस तरह 80 प्रतिशत किसान अपना वोट देकर जनप्रतिनिधि बनवाता है, आज उन्हीं किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री की सभा में किसी तरह भाकियू नेता पहुंच न जाये, इसको लेकर पुलिस ने अपने सुरक्षा घेरे में उन्हें ले लिया। पूर्व में नरेन्द्र सोमवंशी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की बात कही गई थी। वार्ता कराना तो दूर पहले से ही उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया गया। जिस कारण भाकियू नेताओं में रोष है। नरेन्द्र सोमवंशी ने कहा कि इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।