उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद से बड़ी खबर

*इस घटना में दो की मृत्यु एक को सफाई रेफर किया गया……
*पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घटना के संदर्भ में ली जानकारी…

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। टै्क्टर टाली पलट जाने से एक ही गांव के 25 से ज्यादा लोग दबकर घायल हो जाने व दो बच्चों की मौत हो जाने की बात सामने आयी है। तहसील अमृतपुर के ग्राम कुम्हौर के खुशहाली नगला निवासी धनीराम के पुत्र का रविवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम था। परिवार व गांव के लोग टै्क्टर से थाना अमृतपुर क्षेत्र में स्थित जगदीशानन्द आश्रम मोहकमपुर में गये थे। अन्नप्राशन कार्यक्रम करने के पश्चात घर आ रहे थे, तभी गांव के निकट टै्क्टर तेज गति से होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे लोग उसके नीचे दब गये। 25 लोगों के घायल होने की सूचना आयी है। पहुंची पुलिस, एसडीएम अमृतपुर, तहसीलदार ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत बिगडऩे पर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। दो बच्चों के मरने की बात सामने आयी है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी की।

*डा0 जितेन्द्र सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया
अमृतपुर। ग्राम खुशहाली नगला में घटी घटना पर मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जनपद से बाहर होने के कारण वह पहुंच नहीं पा रहे है। इसका उन्हे बेहद दुख है। जनपद में पहुंचते ही सबसे पहले पीडि़त परिवारों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग घायल हुए है, उन सभी की हर संभव मदद की जायेगी। इस घटना पर उन्होंने काफी दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *