फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सत्य संाई सेवा संगठन के तत्वावधान में सत्य सार्ई बाबा की माता की स्मृति में ईश्वरम्मा दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
रविवार को नगर के लालागेट ठंडी सडक़ स्थित सत्य साई सेवा संगठन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम बच्चों ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। अर्निका, आरोही, आराध्या, गौरी, पखुड़ी ने जय जय नारायण हरि-हरि भजन पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। इसी के साथ दुर्गा वंदना, नामों-नामों शंकरा पर खुशी, मुस्कान, सलोनी, जूली, अंशिका आदि ने प्रस्तुति दी। अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने बताया कहा कि श्री सत्य साई सेवा संगठन सब में प्रेम और सबकी सेवा की भावना के साथ कार्य करता है। नारायण सेवा के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के करना संस्था का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन राहुल सक्सेना व आयशा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ0 नवनीत गुप्ता, डॉ0 ज्योति गुप्ता, अर्चना द्विवेदी, अनुपम मंजुल, अरुणा, विनोद, अटल, विपिन आदि उपस्थित रहें।