फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर निवासी विश्राम की पत्नी संगीता के प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजनों ने उसे बघार नाला स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान संगीता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट भी की है। मृतका के पति ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना कादरीगेट में तहरीर दी है। डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का अरोप लगाया।