292999 रुपये पेट्रोल पम्प पर देेने के लिए आरोपियों ने बुलाया था
आरोपी पेट्रोल पम्प पर सेल्स मैनेजर है, एसपी ने घटना का किया खुलासा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शमसाबाद/सर्विलांस/एसओजी पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2024 धारा 302, 201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण राहुल गंगवार पुत्र सोहबरन सिंह निवासी रोशनाबाद थाना शमसाबाद, बाल अपचारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुयी कि अजरुद्दीन निवास ग्राम सुतहड़ी थाना शमसाबाद जो विकलांग है जन सेवा केन्द्र चलाता है का शव प्लास्टिक के बोरे में अद्द्पुर जाने वाले रास्ते पर मक्का के खेत में एवं उसकी रिक्शा हजियांपुर के पास मिला। मृतक के पिता वादी अक्षर अली पुत्र बाबू खाँ निवासी उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना शमसाबाद पर मु0अ0सं0 86/2024 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। विवेचना के क्रम में मंगलवार को अभियुक्त राहुल गंगवार पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना शमसाबाद, बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मैं सियाराम फिलिंग स्टेशन रोशनाबाद पर मैनेजर की नौकरी करता हूँ। मैं और मेरा साथी आईपीएल सट्टे में काफी पैसा हार गये थे। मुझे व मेरे साथी को पैसे की आवश्यकता थी, तो मैंने प्लान के तहत दिनांक 14 अप्रैल को मालिक के शादी के कार्यक्रम में उनके ड्राइवर अनिल पुत्र धनीराम निवासी ग्राम चांदा महमदपुर थाना अरवल जनपद हरदोई हाल पता कादरीगेट मो0नं0 7268002588 का कीपैड मोबाइल लेकर उसके नम्बर से अपने मोबाइल में वाट्सएप चालू कर लिया था और उसी से मैं अजरुद्दीन से पैसा अपने खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर कराता था और वापस कर देता था। अजरुद्दीन की जनसेवा केन्द्र की दुकान मेरे घर के पास में ही थी। इसलिये वह मुझे अच्छी तरह जानता पहचानता था। मैंने प्लानिग के तहत पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे पहले ही खराब कर दिये थे और अपने साथी को फोन पर बुला लिया था। मैंने अजरुद्दीन से वाट्सएप कॉल व चैट करके अपने खाते में दिनाँक ३ मई को 95000 रुपये अपने खाते एक्सिस बैंक 922020055813144 में ऑनलाइन डलवाये थे और प्लानिंग के तहत दिनाँक ४ मई को 98999 रुपये अपने दूसरे खाता नं0 110172686124 कैनरा बैंक में तथा 99000 रुपये अपने एक्सिस बैंक 922020055813144 में ऑनलाइन डलवाये थे। वाट्सएप कॉल व चैट के माध्यम से सारी वार्ता हुइ थी। पैसे डलवाने के बाद मैंने व मेरे साथी ने अजरुद्दीन को पैसे लेने के लिए सियाराम फिलिंग स्टेशन पर बुलवाया था। वह अपनी ई-रिक्शा (स्वचालित विकलांग गाड़ी) से आया था। प्लान के मुताबिक हमने उसे फिलिंग स्टेशन के ऑफिस में बैठाकर सैल्समैन संदीप कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम चिलसरा थाना शमसाबाद को कोल्ड्रिंक लेने के लिए रोशनाबाद भेज दिया था और ऑफिस का गेट अन्दर से बन्द करके मैंने व मेरे साथी ने विकलांग अजरुद्दीन को कमरे में बने बाथरूम में ले जाकर रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी और अजरुद्दीन का मोबाइल लेकर रिसेट कर दिया था। जिससे उसके मोबाइल की सारी डिटेल डाटा डिलीट हो गया था और पीछे स्टोर से प्लास्टिक के दो बोरे लाकर अजरुद्दीन के शव को बोरों में बन्द कर स्टोर में रख दिया था और उसकी ई-रिक्शा भी स्टोर में छुपा दी थी और कुछ देर बाद सैल्समैन संदीप कोल्ड्रिंक लेकर आया तो हम दोनों उसे कमरे में बैठे मिले। संदीप कोल्ड्रिंक देकर ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल डीजल डालने लगा था । फिर हम दोनों ने कोल्ड्रिंक पीने के बाद संदीप की मोटर साईकिल जिसमें पहले से ही चाबी लगी हुई थी को स्टोर के सामने खड़ा कर प्लास्टिक के बोरों में रखे अजरुद्दीन के शव को इसी मोटर साईकिल पर रखकर और मेरा साथी पीछे शव को पकड़ कर बैठ गया और हम लोग चल दिये, तभी संदीप सैल्समैन ने पूछा कहाँ जा रहे हो तो हम दोनों ने बताया कि थ्रेशर से गेहूँ की खंदाई हो रही है वहीं बोरा देने जा रहे हैं और हम चले आये। हजियांपुर चौराहे से नबावगंज रास्ते के दाहिने नहर के कच्चे रास्ते ग्राम अद्दूपुर से फैजबाग की तरफ मौका देखकर एक मक्का के खेत में हम दोनों ने प्लास्टिक के बोरों में बन्द अजरूद्दीन के शव को समय करीब 07.00 बजे शाम को फेंककर वहीं उसके दोनों जूते फेंक दिये तथा मोबाइल ऑनकर व गला कसने वाली रस्सी को मक्का के खेत में अन्दर की तरफ फेंक दिया। फिर हम लोग सियाराम फिलिंग स्टेशन पर आ गये थे और मेरा साथी अपने घर चला गया था। सैल्समैन संदीप के सो जाने के बाद रात्रि में समय करीब 10-11 बजे के बीच मैंने अजरुद्दीन का ई-रिक्शा स्टोर से निकालकर पास में ही बन्द पड़े भट्टे की बंजर जमीन की झाडिय़ों की तरफ छुपाकर आ गया था। दिनांक ५ मई को अजरुद्दीन का शव मिलने पर पुलिस द्वारा सियाराम फिलिंग स्टेशन पर आकर सीसीटीवी कैमरे चेक करने के लिए कहा तो मेरे द्वारा बताया गया कि कैमरे खराब हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष बलराज भाटी, उ0नि0 लछिमन सिंह, हे0का0 बऊरी सिंह, का0 विकास कुमार, का0 मोहन लाल, का0 सुमित कुमार, सर्विलांस टीम में उ0नि0 विशेष कुमार प्रभारी सर्विलांस, हे0का0 करन यादव, हे0का0 संदीप राव, हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 अजय सिंह, एसओजी टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह पटेल एसओजी प्रभारी, हे0का0 गजराज सिंह, हे0का0 बलवीर सिंह, का0 विकास चन्द्र, का0 दिव्यांशु, का0 प्रिंस युवराज शामिल हैं।