फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कार्यालय आवास विकास पर दिव्यांग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह संयोजक व दिव्यांग बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा लोकसभा में रहने वाले समस्त दिव्यांगजन अपने-अपने बूथ पर जाकर नरेंद्र मोदी के लिए वोट और सपोर्ट मांगेंगे। आज से ही टीम बनाकर हर बूथ पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के जो कार्यकर्ता निवास करते हैं वह अपने-अपने बूथों पर कमल के फूल और मुकेश राजपूत के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट कमल के फूल पर डलवाने की योजना रचना बनाएं। जिला संयोजक आशीष दुबे छोटू ने कहा 11 मई को निकलने वाले जुलूस में दिव्यांगजन आगे अपनी ट्राई साइकिल, मोटर साइकिल से चलेंगे। इसकी जिम्मेदारी दी गई। दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक डॉ0 अमोल गंगवार ने कहा दिव्यांगजनों को नरेंद्र मोदी ने जो सम्मान दिया है। दिव्यांग जन संकल्प लेते है कि अपने-अपने बूथ पर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। इस मौके पर सह जिला संयोजक विनोद वर्मा, आमिर खान, मोहम्मद जाहिद, सुनील वाल्मीकि, अमरचंद राठौर, करुणेश त्रिवेदी, सतीश चंद्र मौर्य आदि मौजूद है।