सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की हाथ जोडक़र की अपील
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव की टीम ने मतदान की तिथि नजदीक आते ही जनसंपर्क तेज कर दिया है। शुक्रवार को टीम ने क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर सपा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य के पक्ष में मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की, तो कई ने बुजुर्ग ग्रामीणों के पैर छूकर उनसे विजयश्री का आशीर्वाद लिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीनपुर के प्रधान प्रतिनिधि यादव अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के लिए डोर-टू-डोर वोट मांगे। इसके अलावा टीम ने क्षेत्र के गांव रसीदपुर, नगला तेजा, गुरदयाल नगला, सलेमपुर दूदेमई समेत करीब एक दर्जन गांवों में घर-घर जाकर हाथ जोडक़र सपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं सपा कार्यकर्ता राजीव यादव ने बताया कि वह डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में अखिलेश यादव के आह्वान पर अपनी पूरी ताकत झोंके हैं। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से समर्थन मिल रहा है, उस हिसाब से सपा प्रत्याशी को जीतने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्ग लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर इस मौके पर राजीव यादव, प्रधान प्रतिनिधि अजय राज यादव, पूर्व प्रधान रत्नेश कुमार, प्रधान इमादपुर समस्तीपुर विवेक यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।