नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत बराकेशव गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए। दूसरे पक्ष से रंपा देवी पत्नी वीरपाल ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया हमारा लडक़ा दूसरे की लड़ाई बचा रहा था। उसी समय वही लोग हमारे ऊपर ही हावी हो गये और मारपीट कर दी। जिसमें श्यामू पुत्र वीरपाल, संध्या पुत्री वीरपाल एवं रम्पा देवी पत्नी वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दूसरे पक्ष से राजाराम घायल हुए। दोनों पक्षों का डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में कराया गया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा।