*प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में किसान हितों की डेढ़ दर्जन मांगे शामिल की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी व उनके साथियों के खिलाफ साजिश करके एसडीएम अमृतपुर ने अपने पेशकार कौशलेन्द्र मिश्रा को वादी बनाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसे वापस कराया जाना चाहिए। कहा गया कि एलआईयू इंटेलीजेंस के माध्यम से सभी जानकारियां आम की गई थी। जब कार्यकर्ता तहसील अमृतपुर पहुंचे तो वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी। शांतिपूर्ण तरीके से उपजिलाधिकारी को बुलाने का आग्रह किया गया, लेकिन एसडीएम पदम सिंह नहीं आये। तब तहसील में डाला डालने की बात किसान यूनियन द्वारा कही गई और समय भी दिया गया। इसके बावजूद भी एसडीएम की कार्यशैली में परिवर्तन नहीं आया और सरकारी कार्यों में लापरवाही बरती जाती रही। मजबूरन खाली कार्यालय में ताला डालने का प्रयास किया गया और एसडीएम के साथ बैठकर मामला निपटा भी लिया गया था। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि जिन लोगों के आलू कोल्ड मालिकों द्वारा बेंच दिये गये थे। उन्हें भी समझा-बुझाकर अनशन करने नहीं दिया गया था। बावजूद दबाव बनाने के लिए एसडीएम ने झूठा पंजीकृत करा दिया, ताकि कोई किसान हित की आवाज न उठा सकें। इसलिए इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए। यदि मुकदमा वापस न लिया गया तो किसान यूनियन भानू गुट प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।