फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना मेरापुर के गांव गुठिना निवासी शिवसहाय का 21 वर्षीय पुत्र अंकित माली का काम करता है। वह सुबह करीब 7 बजे घर से निकल गया था, तभी किसी ने शिवसहाय को सूचना दी कि तुम्हारे पुत्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव एक पेड़ पर फांसी पर लटका है। सूचना मिलने पर तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा तथा जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई था। जिसमें अमरकेस, पंकज, जितेंद्र तथा मृतक अंकित शामिल है।
तालाब में फंसे व्यक्ति को पीआरवी ने निकाला बाहर
फर्रुखाबाद। तालाब में फंसे व्यक्ति की 112 डायल के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तालाब से निकाला और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार डायल 112 को आशू भारद्वाज ने सूचना दी कि एक व्यक् ितालाब में फंसा हुआ है। सूचना पर तत्काल पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे और कीचड़ में घुसकर उपरोक्त व्यक्ति को बाहर निकाला। पूछने पर उसने अपना नाम नेत्रपाल पुत्र मनोज कुमार निवासी बगिया मंगूलाल कोतवाली कायमगंज बताया। पुलिसकर्मियों ने उपरोक्त नेत्रपाल को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।