इतनी जल्दी कैसे होगा समस्या का समाधान, मतदान आज
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्रामीणों ने फिर एक बार गांव में रोड न बनने को लेकर मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, जबकि मतदान आज होना है। ऐसे में क्या अधिकारी इतनी जल्दी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मना पायेंगे, यह तो समय ही बतायेगा।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर में ग्रामीण काफी समय से रोड न बनने की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने मतदान बहिष्कार का निर्णय इसलिए लिया कि शायद उनकी समस्या का समाधान हो जाये। फिर क्या था ग्रामीणों ने गांव में मतदान बहिष्कर के पोस्टर लगा दिये। जिसमें लिखा था कि रोड नहीं तो वोट नहीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर के मैन गेट पर ग्रामीणों ने पोस्टर पकडक़र जमकर विरोध जताया। अब इतनी जल्दी उनकी समस्या का समाधान कैसे होगा, जबकि आज मतदान होना है।