थानाध्यक्ष ने कस्बे में किया भ्रमण, ग्रामीणों को दिया प्राइवेट नंबर
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थानाध्यक्ष ने भ्रमण कर जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने चेताया कि मतदान में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
थाना अध्यक्ष राजेपुर ने फोर्स के साथ लगभग आधा दर्जन गांव में भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ गांव के वरिष्ठ जनों से मतदान के महापर्व को अधिक से अधिक मतदान कर सफल बनाने की अपील की। इसके साथ ही थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने सीयूजी फोन नंबर देने के साथ अपना प्राइवेट नंबर भी ग्रामीणों को दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई अराजक तत्व मतदान में किसी प्रकार से अशांति फैलाने का प्रयास करता है, तो तुरंत सूचित करें। पुलिस हर समय आपकी सेवा में तत्पर है। अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति चाहे कितना ही राजनीतिक व आर्थिक पहुंच वाला हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने लगभग आधा दर्जन गांव हरिहरपुर वीरपुर, बिरसिंहपुर, दौलतपुर, भावपुर, अलीगढ़, मोहद्दीपुर में भ्रमण कर ग्रामीणों से कहा निडर और निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस आपके साथ है।