घर के बाहर मकान बिकाऊ है का लगाया बैनर
पुलिस जगह पर कब्जा कर बनवा रही बिल्डिंग
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बा जहानगंज निवासी ओमप्रकाश कटियार ने बताया जहानगंज थाने के पास उनकी पैतृक जमीन है। जिस पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद पुलिस द्वारा वेशकीमती जमीन पर कब्जा करने एवं थाना अध्यक्ष जहानगंज पर प्रताडि़त एवं धमकाने का आरोप लगाया है। जिससे उनका परिवार भय एवं खौफ की स्थिति में है एवं अपनी पैतृक जमीन छोडक़र बाहर निकल जाने की सोच रहे हैं। थाने के पास पड़ी पैतृक जमीन पर ग्राम पतौंजा निवासी कुछ मुसलमानों से विवाद चल रहा है। थाना पुलिस ने पूर्व में कुछ समय पहले उसकी जमीन पर मंदिर बनवा दिया था। अब बाकी बची हुई जमीन पर पुलिस द्वारा जबरन बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रतिनिधि विधायक, सांसद एवं अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई। थाना दिवस, तहसील दिवस हर जगह पर भी शिकायत की गई, लेकिन आज तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस द्वारा उन्हें प्रताडि़त कर धमकाया जा रहा है। ओमप्रकाश कटियार द्वारा अपने पैतृक मकान के बाहर पलायन का पोस्टर लगाकर अपनी पैतृक जमीन खेतीबाड़ी आदि बेचकर जिले से पलायन का ऐलान कर दिया है।