देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों को भी कराया बंद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी निरीक्षक ने संदिग्ध ग्रामों व अड्डों पर दविश देकर 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं आबकारी दुकानों को भी डीएम के आदेशानुसार बंद कराया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, क्षेत्र 2 एवं क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम/अड्डों पर दविश दी गई। जिसमें 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 3 के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गये। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद कराया गया। मतदान के दिन आज भी सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। वहीं आबकारी निरीक्षकों ने बताया कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।