फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूब गया। उसे गोताखोरों की मदद से बहार निकला गया। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
थाना कादरी गेट के मोहल्ला अंडियाना निवासी नीरज दीक्षित का 19 वर्षीय पुत्र सत्यम ने लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया। उसके बाद वह मोहल्ले के ही दोस्त कन्हैया शर्मा पुत्र घनश्याम, अंकित पुत्र दिवाकर प्रसाद, सत्यम पुत्र पप्पू के साथ गंगा नहाने पैटून पुल के निकट पांचाल घाट गया था। अचानक वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसे लगभग डेढ़ घंटे के बाद पानी से निकाला। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर चले गये। पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि परिजनों ने शव का पंचनामा कराने से इंकार कर दिया।