फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इस बार जिला प्रशासन ने परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोईयों को बूथ पोलिंग पार्टियों के लिए दो दिनों तक चाय-नाश्ता और खाना बनाने के लिए तैनात किया गया, किन्तु किसी भी बूथ पर न तो पोलिंग पार्टी द्वारा कोई धनराशि दी गई और न ही जिला प्रशासन ने ड्यूटी भत्ता दिया। पैसा न मिलने से रसोईयों ने भारी विरोध किया और भविष्य चुनाव ड्यूटी न करने का निर्णय लिया।उनका कहना है कि जब चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव भत्ता दिया जा रहा है फिर रसोईयों को क्यों नहीं। कुछ बूथों पर तो बीस से अधिक कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था करनी पड़ी। मदारपुर बूथ पर बेहतर व्यवस्था के चलते इस बूथ पर तैनात अधिकारियों ने अपने दूसरे साथियों को भी मदारपुर बूथ पर बुला लिया।