फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बदमाशों ने भेड़ें चरा रहे चरवाहे का अपहरण कर उसकी भेड़ें लूट ली। पीडि़त किसी तरह थाने पहुंचा और घटन की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जनकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ के ग्राम नजामपुर निवासी 36 वर्षीय चरवाह जयपाल उर्फ पिंटू पाल पुत्र पुत्तूलाल बीते तीन दिन पूर्व गाँव से दो किलोमीटर दूर भेड़े चरा रहा था। वह अचानक गायब हो गया। बीते 11 मई को उसकी गुमशुदगी थाना एलाऊ में दर्ज की गयी थी। चरवाह जयपाल मंगलवार को थाना राजेपुर पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बतायी। उसने पुलिस को बताया कि जब वह भेडें़ चरा रहा था, तो उसके पास दो बाइक सवार आये और उससे 27 भेंड़ें खरीदने की बात की। 6800 रूपये भी दिए और कुछ देर बाद आने की कहकर चले गये। कुछ देर बाद दो बाइकों पर सवा होकर चार लोग आये और उन्होंने उसे कुछ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद था। बाद में बदमाशों नें उसे छोड़ा, तो वह रामगंगा के किनारे-किनारे होकर ग्राम कुइयां पहुंचा जहाँ खेत में पानी लगा रहे अलीराज को आपबीती बतायी। अली राज उसे लेकर थाने पहुंचे। सूचना मिलने पर मैनपुरी के एलाऊ थाने के उपनिरीक्षक अरविन्द तोमर व शिव कुमार दोहरे मौके पर पहुंचे तथा जाँच की। मैनपुरी पुलिस ने बताया कि उनकी गुमशुदगी जयपाल की पत्नी संगीता ने 11 मई को दर्ज करायी थी