फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संस्कार भारती द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन 22 मई से 20 जून तक खतराना स्थित मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए संस्कार भारती की टीम ने विद्यालय पहुंचकर प्रवेश फार्म छात्राओं को उपलब्ध कराये। सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न विधाओं की कार्यशाला में गर्मियों की छुट्टी का सदप्रयोग किये जाने के लिए बच्चों को एक माह की कार्यशाला में विभिन्न विधाओं से पारंगत कराया जायेगा। सिलाई, कढ़ाई, ढोलक, नृत्य, कत्थक, डांडिया, हैंडीक्राफ्ट जैसी विधाओं को सिखाया जायेगा। बच्चों को सीखने के लिए न्यूनतम फीस भी देनी होगी। हर साल सेनापति में सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यशाला का आयोजन होता था। इस बार मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में रखा गया है। जिसमें नौ कक्षों में विधाओं को संचालित किया जायेगा। इच्छुक छात्राओं के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। संस्कार भारती के अध्यक्ष डा0 नवनीत गुप्ता की देखरेख में कार्यशाला सम्पन्न हो रही है।
बृजेश पाण्डेय की पुत्रियों के लिए अधिवक्ताओं से बार एसो0 ने मांगी आर्थिक सहायता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेश सिंह यादव ने बताया कि अनिल कुमार यादव व अन्य अधिवक्ता द्वारा प्रस्ताप पास किया गया कि अधिवक्ता बृजेश कुमार पाण्डेय की पत्नी का दो वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। बीते दो दिन पूर्व अधिवक्ता बृजेश कुमार पाण्डेय का निधन हो गया था। उनकी दो पुत्रियां है जो असहाय हो गयी है। कोई आर्थिक साधन नहीं है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। सभी अधिवक्ताओं से बार एसोसिएशन द्वारा आर्थिक सहयोग हेतु अपेक्षा की गई है। इच्छुक अधिवक्ता बार एसोसिएशन लिपिक के पास अपनी इच्छानुसा धनराशि देकर पीडि़त परिवार के लिए आर्थिक सहयोग करें।