फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने अमृतपुर क्षेत्र सलेमपुर में खाद्य पदार्थों की जांच की तथा २५ खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को नमूना जांच का प्रशिक्षण दिया गया तथा मिलावट की जांच, स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया। इस दौरान टीम ने जांच के लिए खाद्य पदार्थों के भरे गये 24 नमूनों में से 7 नमूने फेल हो गये।
एफएसडब्लू के साथ आये गुलाब सिंह व प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षाधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने नमूनों की जांच की गई। जिसमें प्रमोद मिष्ठान भण्डार से पेड़ा व मिल्क केक का जांच के लिए नमूना लिया। जांच में मिल्क केक का नमूना अशुद्ध निकला। जय बाबा नीम करोरी मिष्ठान भण्डार से टीम ने बर्फी, लड्डू का जांच के लिए नमूना लिया। जांच के दौरान लड्डू का नमूना जांच में अशुद्ध निकला। हरिमोहन के प्रतिष्ठान से पेड़ा, बर्फी का जांच के लिए नमूना लिया। जांच के दौरान सभी विशुद्ध निकले। विनोद कुशवाहा के प्रतिष्ठान से सौंफ, काली मिर्च का जांच के लिए नमूना लिया। जांच के दौरान काली मिर्च का नमूना अशुद्ध निकला। चन्द्रप्रकाश के प्रतिष्ठान से चना दाल व जीरा का नमूना जांच के लिए लिया, जो विशुद्ध निकले। विजेन्द्र के प्रतिष्ठान से उड़द दाल व मूंग दाल तथा रजत के प्रतिष्ठान से मूंग दाल व लौंग का नमूना जांच के लिए लिया। जो सभी जांच के दौरान विशुद्ध निकले। सुरेन्द्र पाल के प्रतिष्ठान से टीम ने काली मिर्च व उड़द दाल का नमूना जांच के लिए लिया। जांच के दौरान काली मिर्च का नमूना जांच में अशुद्ध निकला। हरिपाल के प्रतिष्ठान से लौंग, जीरा का नमूना जांच के लिए लिया। जांच के दौरान दोनों नमूना विशुद्ध निकले। अरविन्द सिंह के प्रतिष्ठान से उड़द दाल व काली मिर्च का नमूना जांच के लिए लिया। जांच के दौरान काली मिर्च का नमूना अशुद्ध निकला। रामखिलावन के प्रतिष्ठान से टीम ने बर्फी का नमूना लिया, जो जांच के दौरान अशुद्ध निकला। कृष्णपाल सिंह के प्रतिष्ठान से टीम ने मसूर दाल व हल्दी साबुत का नमूना लिया। जांच के दौरान हल्दी साबुत का नमूना अशुद्ध निकला। वहीं टीम ने पंकज के प्रतिष्ठान से मैथी का नमूना लिया। जो जांच में विशुद्ध निकला। टीम ने सभी खाद्य कारोबारियों को चेतावनी दी और विक्रय पर रोक लगा दी।