डर के मारे कर्मचारी कमरे में दुबके, अंदर से बंद किये दरवाजे
जेई के आश्वासन पर माने और अपने-अपने घरों को हुए वापस
कंपिल, समृद्धि न्यूज। बिजली कटौती से परेशान किसान अधिकारियों का घेराव करने बिजली घर पहुंच गए। अफसरों के नदारद होने से नाराज किसानों नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। मौजूद कर्मचारी कमरों में घुस गए तथा अंदर से दरवाजे बंद कर लिए।
विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से परेशान भोगपुर, जोगपुर, अकराबाद, कुंवरपुर, शिवपुर, धर्मपुर, बहलोलपुर, मंसूर नगर, अजीजपुर, भैंसार, महादेवपुर, पचरौली, औजन नगला सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के किसान रविवार दोपहर कंपिल स्थित बिजली घर पहुंच गए। यहां अधिकारियों के न मिलने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के गुस्से को देख मौजूद कर्मचारी कमरों में दुबक गए। किसानों का आरोप था कि पिछले लगभग एक पखवारे से महज दो या तीन घंटे बिजली मिल पा रही है। पांच बीघा फसल की सिंचाई करने में आठ दिनों का समय लग रहा है। कुछ गांवों में लो वोल्टेज की समस्या के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। जिस वजह से वह फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। गर्मी में गन्ना, मक्का, चारा, हरी सब्जियां सूखने लगी हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने विद्युत कटौती की समस्या का निदान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जेई के आश्वासन के बाद किसान दोपहर बाद घर चले गए। जेई प्रमोद कुमार ने बताया सोमवार तक नयी मशीनें आने के बाद बिजली सुचारू रूप से दी जाएगी।