कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मंडी सचिव ने पीछा करके तम्बाकू से लदी डीसीएम को पकड़ लिया। मंडी से संबंधित कोई भी पेपर न दिखा पाने पर उससे जुर्माना वसूला गया।
मन्डी सचिव नरेन्द्र कुमार मन्डी गेट पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक डीसीएम जिसमें तम्बाकू लदी थी। डीसीएम चालक राहुल सचिव को देखकर डीसीएम लेकर कम्पिल की ओर तेजी से जाने लगा, तभी सचिव ने पीछे कर डीसीएम को पकडक़र मन्डी में खड़ा करवाया। वहीं सचिव ने बताया की चालक के अनुसार तम्बाकू लादकर फरीदाबाद जा रहा था। उसी दौरान पकड़ लिया। मन्डी सचिव ने बताया मन्डी सम्बन्धित कोई भी पेपर नहीं पाये गये। इसलिए डीसीएम चालक से जुर्माना वसूला गया।