प्रेमी युगल ने मेरापुर थाने में रचाई शादी, पुलिस बनी बराती

मेरापुर। मंगलवार को प्रेमी युगल जोडे ने मेरापुर थाना परिसर में बने हनुमान मन्दिर में भगवान को साक्षी मानकर अपने-अपने स्वजनों व पुलिस की मौजूदगी में एक दूजे को जय माला पहनाकर विवाह कर लिया।
प्रेमिका सुदामा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज निवासी किशन पाल शाक्य की 20 वर्षिय पुत्री है तथा प्रेमी अभिनय कुमार शर्मा कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला भवानी ( मुड़गांव) निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा का पुत्र है। ग्राम साहबगंज निवासी युवती सुदामा व नगला भवानी निवासी युवक अभिनय कुमार शर्मा के बीच 3 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार की देर शाम युवती सुदामा का भाई राम ऋषि अपनी बहन सुदामा को मोटर साइकिल पर बैठाकर कहीं रिश्तेदारी में छोड़ने जा रहा था। जैसे ही भाई राम ऋषि शाक्य की मोटर साइकिल मेरापुर थाने के मेन गेट के सामने पहुंची तो बहन सुदामा मोटरसाइकिल से थाना गेट पर कूद कर थाने के अंदर भाग गई। थाने में मौजूद थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह से कहा साहब हमें बचा लो हमारा भाई गलत इरादे से मुझे कही छोड़ने जा रहा है। युवती सुदामा ने पुलिस को और बताया कि हम अभिनय से प्रेम करते हैं। अभिनय से विवाह करना चाहतीं हूं। लेकिन मेरे परिजन अभिनय के साथ मेरा विवाह नहीं करना चाहते हैं। थाना प्रभारी ने मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के कारण युवती को महिला कांस्टेबल की सुरक्षा में दिया तथा दोनों पक्षों के स्वजनों को घटना की जानकारी देकर मंगलवार को युवती के पिता किशन लाल शाक्य व युवक के पिता नरेंद्रकुमार व अभिनय को थाने बुलवाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर साहबगंज ग्राम प्रधान के पुत्र शेरसिंह को थाने बुलवाया| जहां दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर में बने हनुमान मन्दिर में भगवान को साक्षी मानकर एक दूजे को जयमाला डलवा कर विवाह सम्पन्न करवा दिया। और प्रेमी युगल जोड़े की थाने से ही विदाई कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष शादी के लिये राजी हो गये गवाह के तौर पर समझौता नामा में ग्राम प्रधान साहबगंज शेरसिंह व प्रेमी व प्रेमिका के पिता के हस्ताक्षर युक्त एक समझौता नामा पत्र भी लिखकर दे दिया। ताकि कोई विवाद उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *