महाराष्ट्र : डोबिंवली अग्निकांड में अब तक 7 की मौत, 48 घायल, रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र के ठाणे में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से भीषण आग लग गई. बॉयलर का विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास की बिल्डिंग और बाहर खड़े वाहनों के कांच में दरारें आ गईं. विस्फोट और आगजनी में अब तक 48 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने की वजह से भीषण विस्फोट हुआ है, जिसकी गूंज आस-पास के कई किलोमीटर के इलाकों में सुनाई दी है. विस्फोट और आगजनी में अब तक सात लोगों की मौत हुई है, जबकि48 से ज्यादा लोग घायल हैं. कई लोगों के अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है. यह विस्फोट ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री के अंदर विस्फोट उस वक्त हुआ है जब कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. बॉयलर में तकनीकि खराबी की वजह से विस्फोट होने की बात बताई जा रही है. वहीं इतने भीषण विस्फोट और आग लगने की खबर तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे हैं. ठाणे की ओमेगा फैक्ट्री के अंदर अभी भी विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही है, वहीं खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल की चार गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं. फैक्ट्री के अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के बाहर रखे वाहनों और आस-पान बनी बिल्डिंग्स के कांच चटक गए. आग की खबर के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी हैं, वहीं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. फैक्ट्री के अंदर आग लगाने की वजह से काला धुआं उठा जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. इस धुएं को देखकर कई लोग यहां जमा हो गए. जिसके बाद मानपाड़ा पुलिस को आम लोगों की भीड़ को मौके से हटाना पड़ा.

hane, Maharashtra: On Dombivali boiler blast, Civil Defence Officer Bimal Nathwani says, “This incident took place at around 1.30 pm… 1.5 km away, the building in which I was present shook… I came to know that a blast had occurred… We have recovered 7 dead bodies… The vibration of the blast was experienced in an approximate radius of 5 km…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *