मंडी निरीक्षक कायमगंज को निलंबित करने के डीएम ने दिये निर्देश

मंडी लक्ष्य से अधिक राजस्व प्रदान कर रही है, के उत्तर पर हुए नाराज
डीएम ने कर करेत्तर राजस्व प्राप्तियों व राजस्व प्रशासन संबंधी ली बैठक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व प्राप्तियों व राजस्व प्रशासन संबंधी बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 वी.के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि व्यापारियों ने 1 करोड़ १८ लाख का माल उ0प्र0 से बाहर भेजा है। अत: राजस्व कम हो गया है। जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया। कायमगंज, कमालगंज, मोहम्मदाबाद आदि क्षेत्रों में हो रही कर चोरी को रोकने में प्रवर्तन विभाग नाकाम रहा है। इस हेतु भी उच्चाधिकारियों को सूचित करना अनिवार्य है। आबकारी विभाग को ताड़ी में मिलावट रोकने हेतु कठोर कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में हो रही डग्गामारी हेतु परिवहन विभाग को जिम्मेदार माना। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग की मिलीभगत है। इसे रोकने हेतु कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। प्राइवेट गाड़ी टैक्सी के रुप में उपयोग हो रही हैं। इसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें व डाटा तैयार कर अवगत करायें। वार्षिक वसूली का विवरण १५ अप्रैल तक तैयार करना सुनिश्चित करें। जनता की समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारी उचित समय के अंतर्गत, गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। मंडी सचिव के बैठक से अनुपस्थिति पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये। कायमगंज मंडी लक्ष्य से अधिक राजस्व प्रदान कर रही है। मंडी निरीक्षक की रिपोर्ट से असहमत होने के कारण जिलाधिकारी ने मंडी निरीक्षक, कमालगंज को निलंबित करने के लिए पत्र लिखने व कर चोरी हेतु उच्चाधिकारियों अवगत कराने के निर्देश दिये। अर्रा पहाड़पुर की सब्जी मंडी में अवैध वसूली हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। जनपद में बालू का अवैध खनन व कारोबार के विषय में उच्चाधिकारियों को जवाब देने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी से पूछा कि यदि जिले में सब कुछ उचित रुप से चल रहा है, तो आपकी तैनाती की क्या आवश्यकता है। इस पर खनन अधिकारी के जवाबों से जिलाधिकारी संतुष्य नहीं हुए। उप जिलाधिकारी, पुलिस व खनन अधिकारी संयुक्त रुप से जांच कर रिपोर्ट दें। राजस्व विषयक प्रश्नों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदार से घोर नाराजगी व्यक्त की। १ करोड़ १८ लाख की वसूली के सापेक्ष मात्र २ लाख की वसूली पर जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिये। तहसील कायमगंज के इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी ने तलब की। फीडबैक शून्य होने पर जिलाधिकारी ने कोई अन्य गाड़ी न देने के लिए निर्देश दिये। सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार गंभीरता से कार्य करें। यदि कानून व्यवस्था भंग हुई, तो ऐसी कठोर कार्यवाही होगी, जो मिसाल बनेगी। सभी तहसीलों की मरम्मत हेतु पीडब्लूडी से रिपोर्ट लेकर शासन को अवगत कराकर मरम्मत कराने के निर्देश दिये। सभी उप जिलाधिकारी अपनी तहसीलों को साफ सुथरा व दुरुस्त बनायें। अवैध कब्जे व अतिक्रमण की शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करें। उप जिलाधिकारी लेखपाल के कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन करें। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही भी करें। जिलाधिकारी के प्रश्नों पर सभी उप जिलाधिकारी मूकदर्शक बने रहे। अगली बैठक में सभी राजस्वकर्मी उपस्थित रहेंगे। आवारा जानवरों को पकडऩे के निर्देश दिये। नगर के मार्गों को डिवाइडर युक्त, पार्किंग युक्त व सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। ताकि फर्रुखाबाद नगर से लगे गांव ही नहीं, तहसील की कोई आर्डर सीट बिना साइन के न मिले। निर्णय कारणयुक्त होना चाहिए। तहसील के विभाग की पहचान वसूली से है। मार्गों पर स्मार्ट ट्वायलेट बनवायें। इस मौके पर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *