आत्महत्या या आनर किलिंग जांच का विषय
कानपुर देहात, समृद्धि न्यूज। बबूल के पेड़ की डाल पर दुपट्टे से प्रेमी-प्रेमिका का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहां एक ओर आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। वहीं घटना स्थल का जो दृश्य है उससे आनर किलिंग का मामला प्रतीत होता है। क्योंकि मरने वाले प्रेमी युगल के पैर पूरी तरह जमीन पर रखे है। शरीर के बजन के हिसाब से दुपट्टा बहुत पतला दिखायी दे रहा है। यह तो जांच का विषय है कि आत्महत्या है या कुछ और है।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामपाल के 21 वर्षीय पुत्र मदन कस्बे की देवनगर मोहल्ला निवासी एक युवक के यहां ट्रैक्टर चलता था। उसी दौरान उसकी पुत्री शकुंतला से दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह दोनों बीते वर्ष 21 जुलाई को घर से बिना बताए केरल भाग गए थे। पिता ने मदन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने केरल से दोनों को बरामद कर प्रेमी को जेल भेज दिया व मृतका को नारी निकेतन भेजा था। मृतका को परिजन नारी निकेतन से घर ले आए थे। वहीं 16 तारीख को युवक जमानत पर बाहर आ गया था। इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी फिर शुरु हो गयी। शनिवार को देर रात घर से निकले मदन व किशोरी ने रामपुर के कस्बे के संतोष शुक्ला के खेत में खड़े बबूल के पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगाकर एक साथ जान दे दी। रविवार को जब लोग खेत की ओर गये तो देखा कि दोनों के शव लटक रहे थे। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिंक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। क्षेत्र में यह चर्चा है कि जिस तरह दोनों के पैर जमीन पर रखे थे ऐसी स्थिति में भला गला कैसे कस सकता है। यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में ही पता चलेगा मामला आत्महत्या का है या आनर किलिंग का।