फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की ग्रीष्मावकाश कला संस्कृति कार्यशाला में बेटियां हुनर को सीख रहीं हैं।
विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित हो रही कार्यशाला में कथक, मेंहदी, डांस, ढोलक चित्र कला, हस्त कला, सौंदर्य कला आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें पारंगत किया जा रहा है। मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यशाला में कथक स्नेहा श्रीवास्तव, मेहंदी प्रिया वर्मा, ढोलक किरण त्रिवेदी, डांस में कोमल शर्मा, चित्रकला, हस्तकला नेहा सक्सेना, सौंदर्य कला हेमलता श्रीवास्तव, सिलाई साधना श्रीवास्तव आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में छात्राएं उत्साह के साथ हुनर सीख रहीं हैं। अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता ने बताया कि संस्कार भारती की कार्यशाला में हुनर के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिससे वह विभिन्न क्षेत्रों में स्वावलंबी बन रहीं हैं। ग्रीष्मावकाश कला संस्कृति कार्यशाला का उद्देश्य बेटियों का आत्म निर्भर बनाना है। इस अवसर पर सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव, दिलीप कश्यप, अरविंद दीक्षित, रविंद्र भदोरिया, डॉ0 सर्वेश श्रीवास्त, प्रवेश वर्मा प्रीतू, रामेंद्र कमठान, अर्चना द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।