*पेनाल्टी शूटआउट में मुरादाबाद, हरदोई व बहराइच की टीमें जीती
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन मुरादाबाद ने शाहजहांपुर को, हरदोई ने कन्नौज तथा बहराइच ने पीलीभीत को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्धारित समय में तीनों मैच बराबरी पर छूटे। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और खेल भावना से खेलने का आवाह्न किया। राजकीय इंटर कालेज राजेपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। उद्घाटन मैच मुरादाबाद व शाहजहांपुर के बीच हुआ जो एक- एक गोल की बराबरी पर छूटा। पेनाल्टी शूटआउट में मुरादाबाद ने 2-1 से जीत लिया। दूसरा मैच पीलीभीत और बहराइच के बीच हुआ व तीसरा मैच कन्नौज व हरदोई के मध्य हुआ। पेनाल्टी शूटआउट में पीलीभीत ने अपना मैच 3-2 व हरदोई ने भी अपना मैच 3-2 से जीत लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया। संचालन राजीव बाजपेयी व विनीत सक्सेना ने किया। इस मौके पर शिवकुमार सेन्टू यादव, कैप्टन गिरिजा शंकर, हरिम कुरैशी, ग्यासुद्दीन, अनीस, मोहन सक्सेना, रिजवान अली, हीरालाल, पिन्टू यादव, गौरव परिहार, संजय यादव आदि मौजूद रहे।