जले पर नमक छिडक़ने का काम कर रही बिजली कटौती
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पारा दिन पर दिन ऊपर चढ़ता जा रहा है। आग उगल रहे सूर्य ने लोगों का दिन का चैन छीन लिया है। ऐसे में बिजली कटौती जले पर नमक छिडक़ने का काम कर रही है। बिजली की ट्रिपिंग से लोग हलकान हैं।
बताते चलें कि पारा 45 के पार पहुंच चुका है। सुबह 7 बजते ही सूर्य आग उगलना शुरु कर देता है। 9 बजे तो ऐसा लगता है कि दोपहर हो गयी है। तपती धूप से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय गन्ने का जूस, कोल्डड्रिंक, आईसक्रीम, शिकंजी आदि का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। दोपहर में महिलायें छाता लेकर तथा मुंह को कपड़े से पूरी तरह ढककर निकलती हैं। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी का यह हाल है, तो आगे क्या होगा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पारा 50 का आंकड़़ा छू सकता है। जहां एक ओर प्रचंड गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली की ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। हर आधा या एक घंटा में ट्रिपिंग हो रही है। ऐसे में गर्मी से राहत देने वाले एसी व कूलर बेकार साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली की आवाजाही से न दिन में चैन मिलता है और न ही रात में। जिससे रात में भी लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही है। रात में जैसे ही नींद आती है, वैसे ही बिलजी की ट्रिपिंग शुरु हो जाती है। जिससे मच्छरों की फौज टूट पड़ती है।