कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अलका पत्नी बृजेश ने लिखाए गए मुकदमे में बताया कि मैं अपनी मां के पास में रहती हूँ। मेरी मां बहुत ही बुजुर्ग हैं। मेरा कोई भाई नहीं है। 27 मई की शाम को लगभग 11.45 बजे पारिवारिक संजेश, राजीव, आकाश पुत्रगण रामाआसरे, आरती व कीर्ति पुत्री रामआसरे उपरोक्त लोग रात में मेरे घर पर आए और मेरी मां से जमीनी विवाद को लेकर झगडऩे लगे। जिस खेत को लेकर मुकदमा चल रहा है उसको लेकर मेरी मां से कहने लगे कि वह खेत मुझे मिलेगा या नहीं, तो मैंने कहा भैया आप लोग सुबह आना। सुबह आकर बात कर लेना। इसी बात पर शराब के नशे में होने के कारण यह लोग दरवाजे पर लात मारने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। जब मैंने पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के लडक़े प्रेम सागर को आवाज़ दी, तो उसकी पत्नी निर्मला व पुत्री मोनिका मौके पर आई और बीच बचाव करने लगी, तो उपरोक्त लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज करके मारपीट की और मेरे घर में रखा हुआ सामान तोडफ़ोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उपरोक्त लोग चले गए। पीडि़ता ने बताया कि मैं गर्भवती हूँ। मेरे पेट में लात मार दी। जिससे मेरे पेट में चोट आई हैं। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 452, 427, 147 आईपीसी के अंतर्गत उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।