फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे हुए है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर विद्युत कर्मचारियों ने 14 मार्च को मशाल जुलूस निकाला था व 15 मार्च को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के प्रांगण में शरदप्रताप के संयोजन में सभी संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी धरने पर बैठ गये व कार्यबहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सलाकार अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ जो समझौता हुआ था उसको लागू किया जाये। यदि समझौता लागू नहीं होता तो कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। संघर्ष समिति के संयोजक शरद प्रताप सिंह, सहसंयोजक सतेन्द्र सिंह, विनोद, रंजीत, रमेश कुमार, अमित मिश्रा, अक्षय कुमार सिंह, अनमोल प्रताप, अंशुल पाल, विशनू सिंह आदि मौजूद रहे।