फर्रूखाबाद समृद्धि न्यूज। एक लम्बे समय के बाद कोरोना जैसी महामारी के बाद शहर के प्रख्यात रेलवे रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सबसे पहले एनुअल रिपोर्ट कार्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने जी-जान लगाकर मेहनत की परन्तु सभी को समान फल नहीं मिलता परन्तु छोटे-छोटे बच्चों को उनका हौसला अफजाई करने के लिये सभी बच्चों कैप पहनाकर प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले करीब 50 बच्चों को शील्ड व रिपोर्ट-कार्ड देकर सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया गया। इसके साथ ही आध्या गौड़ और अनुष्का चटवाल को स्पेशल एक्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती निमिषा गुप्ता ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अलोक सक्सेना, डीन रवि श्रीवास्तव ने बच्चों को आर्शीवाद दिया और आगे बढ़कर स्कूल का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर हाउस मास्टर रवाब आबदी व संचालन अंशिका अरोरा ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।