फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर तहसील बार एसोशिएशन के तत्कालीन एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारणी के चुनावी विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। पूर्व में जारी चुनाव संबंधी आदेश को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने स्थगित कर दिया है।
तत्कालीन एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को भेजे गए एक पत्र में कहा गया था कि तहसील सदर बार संघ का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद अध्यक्ष की हठधर्मिता/तानाशाही के कारण पुन: चुनाव सम्पन्न होने नहीं दिया जा रहा है। वहीं जिसके जवाब में अध्यक्ष/सचिव तहसील बार एसोसिएशन ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से तत्कालीन एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विनोद कनौजिया की शिकायत की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रेषित पत्रों का संज्ञान लेते हुए आदेश १९ मई को पारित किया गया था।
पत्र में अवगत कराया गया था कि बार संघ का चुनाव 02 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुआ था तथा शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुआ। चुनाव कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद अध्यक्ष की हठधर्मिता/तानाशाही के कारण पुन: चुनाव सम्पन्न होने नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक वर्ष से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है एवं मॉडल बाईलॉज के नियमानुसार बार संघ की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न होना न्यायहित में अति आवश्यक है। तथ्यों से गुमराह करके एवं पूर्व आदेशों को छुपाकर आदेश 19 मई को पारित करवाया गया था। जिसे स्थिगित कर दिया गया है। 5 मई को जारी किए गए एक पत्र में एल्डर्स कमेटी से कहा था कि तहसील सदर बार एसोशिएशन बाकी पदाधिकारी व सदस्य को आपके द्वारा प्रणाम पत्र जारी नहीं किया और न ही शपथ कराई गई थी। जिसके बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को गुमराह कर भ्रामक जानकारी दी गई थी।