शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा स्ट्रीट लाइट, पेयजल, साफ-सफाई जैसी समस्याओं को निस्तारण करने की शुरूआत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम फारुखी ने शुरु की है। जिसको लेकर मोहल्ला वाई मोहल्ला समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए स्वयं जाकर निरीक्षण कर रहे है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा नगर पंचायत शमशाबाद के ग्राम मोहल्ला अलेपुर पीत धौलेश्वर में भ्रमण कर साफ -सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का खड़े होकर निस्तारण कराया। जल निगम द्वारा अलेपुर में पाइप डालने के लिए खुदाई कार्य चल रहा था। स्ट्रीट लाइट लगाते समय व पाइप लाइन डालते समय सडक़ों पर हो रही टूट व नगर पंचायत को क्षति न हो इसके लिए जल निगम ठेकेदार को निर्देशित किया। उन्होंने कार्य समय पर करने व नगर पंचायत शमशाबाद की केवल लाइन ना कटे एवं सडक़ों की साइड में खुदाई कराकर पाइप लाइन डाली जाए। जिस मोहल्ले वासियों को असुविधा न हो। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम फारूकी ने समस्त कर्मचारियों एवं कर्मचारीजन को साथ लेकर अलेपुर पीत धौलेश्वर में भ्रमण कर समस्याओं का निस्तारण कराया। अलेपुर पीत धौलेश्वर वासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।