गुस्सायें व्यापारियों ने धरना देकर जेई के खिलाफ थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग के जेई की लापरवाही के चलते पोल में करंट आने के कारण गर्भवती गाय की मौत हो गयी। गुस्सायें युवा व्यापारियों ने धरना देकर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को जेई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जेई को सूचना दी गई थी कि पोल में करंट आ रहा है। सुबह फोन पर सूचना देने के बावजूद भी कोई नहीं आया। काफी देर तक फोन न उठने पर व्यापारियों में आक्रोश है। जेई माजिद अली कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाते है। उनकी लापरवाही के चलते घटना घटित हुई और उनकी लापरवाही के चलते गर्भवती गाय की पोल से चिपककर मौत हो गयी। गुस्सायें व्यापारियों ने ेजेई के खिलाफ उनके कार्यालय पर धरना दिया। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा ने पहुंचकर ज्ञापन लिया और कार्यवाही का आश्वान दिया। तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर अंकुर श्रीवास्तव, रोहन कश्यप, सैयद माजिद अली, अरशद अली, गोविंद बाथम, नितिन वर्मा, करीम खान, हसान अली, गोपाल सिंह कश्यप, मोनू मिश्रा, उत्कर्ष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।