फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर द्वारा पणजी गोवा में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता, भारत नृत्य महोत्सव में फर्रुखाबाद के उखरा नवाबगंज की यशस्वी दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हैदराबाद, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व यशस्वी ने हैदराबाद, हरिद्वार में कथक नृत्य में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया था। आवास विकास निवासी कथक गुरु अंजलि चौहान से ६ वर्षीय छात्रा यशस्वी दीक्षित ने कथक सीखा है। उसकी इस उपलब्धि पर जनपद के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए छात्रा यशस्वी को बधाई दी है।