विद्युत आपूर्ति बाधित कर रहे 13 विद्युत कर्मियों पर गिरी गाज

निर्देश देते अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह, मौजूद शहरी अभियंता व कानपुर के अधीक्षण अभियंता

*सेवा समाप्ति के बाद नयी नियुक्ति कर काम पर लगाया
*कानपुर के अधीक्षण अभियंता ने डाला डेरा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हड़ताल में सहयोग करने वाले 13 कर्मियों पर गिरी गाज। तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर नई नियुक्तियां कर काम पर लगाया गया।
विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराने के लिए कानपुर के अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन ने शुक्रवार देर रात पहुंचकर व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार सिंह के साथ बैठकर कार्य की रणनीति बनाई। इस दौरान अधिशासी अभियंता शहरी बृजभान सिंह को निर्देश दिए जल्द से जल्द सभी फीडरों पर आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराई जाये और इसमें यदि कोई भी व्यक्ति हड़ताली व्यवधान पैदा करे तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। वहीं धरने पर गए निविदा कर्मियों व उपद्रवी कर्मियों के स्थान पर नए कर्मियों की नियुक्ति हेतु कारदायी संस्था भारत इंटरप्राइजेज को अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह ने कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित करने वाले कर्मियों को चिन्हित किया गया। जिनमें अमृत व राजेपुर के फीडरों से संबंधित अमृतपुर प्रथम अतुल कुमार, विकास शुक्ला, अश्वनी दीक्षित, शेर सिंह, मोहित कुमार व राजेपुर पवन श्रीवास्तव, यादवेंद्र सिंह, सुभाष, राकेश, संजीव, धीरेंद्र सिंह, विनीत कुमार सिंह, हर्षवर्धन को हटा दिया गया और इन लोगों के स्थान पर नए कर्मियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। जिसमें जितेंद्र राजपूत, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, पवन कुमार, दुर्गेश, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, रेशम पाल, इंद्रेश राजपूत, निरंकर, राहुल कुमार, राज को नियुक्त कर तत्काल प्रभाव से काम पर लगा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *