फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पांचाल घाट पर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ का पूजन सम्पन्न हुआ। गंगा मइया स्वच्छता एवं दीप दान आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय ने समिति के अधिष्ठाता भगवान पार्थिवेश्वरनाथ का 527वें पूजन को विधि विधान से सम्पन्न कराया। सत्यव्रत पाण्डेय ने कहा कि लोगों के परिवार में सुख समृद्धि हेतु भगवान पार्थिवेश्वर नाथ का पूजन प्रत्येक रविवार को सम्पन्न होता है। साथ ही देर शाम गंगा तट पर गंगा मइया को दीप दान कर महाआरती का आयोजन होता है। बड़ी संख्या में भक्तगण पूजन अर्चन में भाग लेते है। इस मौके पर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।