*पानी भरने के लिए हैण्डपंपों पर लम्बी कतारे
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। हड़ताल खत्म हो जाने के बावजूद भी बिजली की आपूर्ति शुरु नहीं हुई। जिससे क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मची रही। प्रदेश स्तर पर हुई वार्ता के अनुसार संविदा विद्युत कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली, लेकिन हड़ताल वापसी का कोई चिन्ह नजर नहीं आया। विद्युत आपूर्ति शुरु नहीं की गई। बिजली न आने से नगर के मोहल्लों में लोग पानी के लिए तरस गये। हैण्डपंपों पर पानी भरने के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी रही।
नगर पंचायत का ट्यूबवेल संख्या 3 विगत पांच माह से खराब पड़ा हुआ है। जानकारी करने पर ट्यूबवेल संख्या 3 पर तैनात आरके ने बताया कि 5 माह से जनरेटर खराब है। इसकी जानकारी नगर पंचायत ईओ मुन्नालाल पासी, जल लिपिक उदय व बड़े बाबू अजय तिवारी को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन जनरेटर सही करवाने की दिशा में उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।
जिससे नगर में पेयजल की सप्लाई 3 दिनों से बाधित रही। वहीं ट्यूबवेल का पाइप लीक हो जाने के बाद पानी बरबाद हो रहा है, लेकिन नगर पंचायत कर्मचारियों की अनदेखी के कारण उसकी भी मरम्मत नहीं हुई। वहीं विद्युत विभाग के मुख्य लाइनमैन कर्मचारी कंचन आदि ने बताया की रात तक लाइट आने की संभावना है। इस मौके पर विद्युत विभाग के बिजली घर में विभागीय कर्मचारी विकास कटियार, एसएसओ अंशु धीरज, हेल्पर अमित, लाइनमैन असलम, अतुल अमित, श्रीकृष्ण, कल्लू, सुभाष, सुनील, शैलेंद्र, नीलेश, कंचन आदि लोग मौजूद रहे।