विभिन्न संघ के पदाधिकारियों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 22 जून को होने वाले ओलंपिक दिवस को लेकर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोटर््स स्टेडियम फतेहगढ़ में जिला ओलंपिक संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे ने की। 22 जून को होने वाले ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। ओलंपिक संघ के सचिव अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र जिला ओलंपिक संघ द्वारा दिया जायेगा। सर्वसम्मति से बैठक में वॉक्सिंग, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, करांटे, क्रास कंटरी दौड़ प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में डा0 केएम द्विवेदी, वॉक्सिंग संघ से संजीव कटियार, कबड्डी संघ से सुभाष यादव, खो-खो संघ से अंशुल पाठक, ताइक्वांडों संघ से अजय प्रताप, फुटबाल से चमन टंडन, हॉकी से लक्ष्मण टंडन, करांटे संघ से पारस भारद्वाज, एथलेटिक्स से योगेश शुक्ला के अलावा मनीष, भूपेन्द्र प्रताप सिंह व क्रिकेट संघ से मोहन लाल अग्रवाल, अद्वैत अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।