फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों हेतु कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने बताया कि 15 जून को योग सप्ताह मनाया जायेगा। 15 जून को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सुबह 6 बजे अतिथियों की मौजूदगी में योग सप्ताह का शुभारम्भ होगा। डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिये कि योग कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों एवं अपने घर के सभी सदस्यों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही योगाभ्यास करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।