फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा दशहरा स्नान पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 15 जून की शाम 8 बजे से 16 जून कार्यक्रम समाप्ति तक मार्गों का रुट डायवर्जन किया है।
एसपी ने कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना कमालगंज चौकी खुदागंज से आगे नहीं जायेंगे एवं वहीं से डायवर्ट किया जायेगा।छिबरामऊ से जहांनगंज होकर फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना जहानगंज काली नदी से आगे नहीं आने दिया जाये। वहीं से डायवर्ट किया जायेगा। बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं चौकी मदनपुर व रोहिला चौराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को ब्राहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्वा कायमगंज के बाहर पतौराध्/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा। जनपद शाहजहांपुर/बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना राजेपुर डबरी चौराहा से कोई वाहन आगे नहीं जायेंगे व वहीं से डायवर्जन किया जायेगा।