डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

88 आशाओं की भर्ती के प्रस्ताव ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक कर लिए जाये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्रियान्वयन इकाई के अनुबंध का नवीनीकरण किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया। जेम पोर्टल द्वारा विभिन्न सामग्री के क्रय व भुगतान करने का प्रस्ताव पेश किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि क्रय की जा रही सामिग्री गुडवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप हो, व कोई भी खरीद मार्केट रेट से अधिक न हो, बैठक में 88 आशाओं के चयन के लिये स्वीकृति चाही गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आशाओं की भर्ती के प्रस्ताव ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक कर लिए जाये। डीएम ने निर्देशित किया कि जिस डॉक्टर की जहां तैनाती है वो वहीं पर निवास करें, नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा। लोहिया चिकित्सालय महिला के अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में आवासीय सुविधा उपलब्ध होने पर भी स्टाफ नर्स नीलम उसमें निवास नहीं करती है। डीएम ने स्टाफ नर्स का एच्आरए को काटने के आदेश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व संबंधित अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *